मध्य प्रदेश पर्यटन के लिए काफी मशहूर स्थल माना जाता है और उनमें से एक है ‘पन्ना नेशनल पार्क’ जिसे ‘पन्ना टाइगर रिज़र्व’ के नाम से जाना जाता है। यहाँ पर देश के अलग-अलग क्षेत्र से लोग आते हैं और यहाँ पर प्रकृति को नज़दीक से देखते हैं और उसकी सुंदरता की तारीफ करते हैं। यहाँ पर विदेश से भी लोग आतें हैं। खबर लहरिया की टीम रिपोर्टर ने यहाँ पर आयें पर्यटकों से बात की।
ये भी देखें – बिहार के टॉप-5 डरावनी जगहों के बारे में जानें
इन लोगों ने बताया कि इन्होंने इस जगह से के बारे में पहले नेट पर पढ़ा फिर यहाँ पर टाइगर देखने के लिए आये। यहाँ की नेचर गार्ड नें हमे बताया कि यहाँ पर छोटे से लेकर बड़े जानवर मौजूद हैं। इस टाइगर रिज़र्व की एंट्री फीस 800 से 4800 तक हैं। यह फीस सफारी गाड़ी के राउंड पर निर्भर करती हैं। जितना राउंड पर्यटक लेना चाहते हैं उतने राउंड की फीस देनी होगी।
इस रिज़र्व में जाने का समय सुबह 6:00 बजे से 11:30 बजे तक और शाम को 3 बजे से 6 बजे तक है। वैसे तो ऐसे नेचुरल रिज़र्व काफी लोगों के लिए आय का ज़रिया भी हैं। जैसे यहाँ पर सफारी गाड़ी के ड्राइवर हैं, कुछ लाइफ गार्ड्स हैं, कुछ गाइड यहाँ पर मौजूद हैं।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’