चने का होरा इस समय काफी लोगों की पसंद बना हुआ है। पन्ना जिले के ग्रामीण तो अपने खेतों में होरा पार्टी करते हुए भी नज़र आ रहे हैं। चने के होरे को फरवरी महीने से मार्च के आखिरी महीने तक भुन कर खाया जाता है। ग्रामीणों द्वारा होरा कई तरह से खाया जाता है। कोई इसे कैथा की चटनी के साथ खाता है तो कोई धनिया या मठा के साथ। कई लोगों द्वारा दारु के साथ भी चने का होरा खाया जाता है।
लोगों ने बताया कि वह खेत से चनों को उखाड़ कर लाते हैं और फिर उसे आग में भूंजते हैं। फिर उसे साफ़ करके अपने स्वाद अनुसार खाते हैं।
ये भी देखें – बुंदेलखंड की देशी भाजी, न बोने की चिंता, न लागत की
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’