मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के मंडला में मिट्टी के मटके बहुत ज्यादा फेमस हैं। वैसे तो मटके हर जगह मिलते हैं लेकिन पन्ना जिले के मंडला का मटका फेमस इसलिए हैं क्योंकि यहां की मिट्टी अलग है और यहां के मटकों की बनावट भी अलग है।
ये भी देखें – वाराणसी: इको-फ्रेंडली पानी का मटका बुझाएगा पक्षियों की प्यास
गांव में मटका बना रहे कारीगर भूपति प्रजापति का कहना है कि ये लोग सर्दियों में मटका बनाकर तैयार करते हैं और यह गर्मियों में बिकते हैं। उन्होंने बताया कि उनके गांव के मटके देश के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं और काली मिट्टी से बने ये मटके हर जगह मशहूर हैं।
उन्होंने बताया उनके यहाँ की मिट्टी बहुत अच्छी रहती है और इस मिट्टी से बने मटकों में पानी भी ज़्यादा ठंडा रहता है। यही कारण है कि दूर दराज़ से मंडला के मटकों को खरीदने की फरमाइश आती है।
ये भी देखें –
प्रयागराज : गाँव में गौशाला नहीं, अन्ना जानवरों से किसान रात भर करते हैं रखवाली
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’