पन्ना : प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत जिन किसानों के यहां तालाब हैं या फिर जिनके यहां सरकारी तालाब बने हुए हैं अगर कोई उन तालाबों में मछली पालन करना चाहता है तो वह उसके लिए मत्स्योद्योग विभाग से बीज ले सकता है। वहीं जो लोग मछली खाना पंसद करते हैं, वे लोग भी मछली का बीज ले सकते हैं l मछलियों के बीज की कीमत 165 रूपये है जिसके एक पैकेट में तकरीबन हज़ार मछलियां होती हैं।
लोगों ने बताया कि वह बीज तालाब में डाल देते हैं। इसके बाद वह मछलियां खाने-पीने में काम आती हैं। थोड़ा-बहुत वह बेच भी लेते हैं क्योंकि मार्किट में मछलियों के दाम बहुत ज़्यादा महंगे होते हैं। दो सौ रूपये प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में मछली मिलती है। वहीं 165 रूपये के मछली के पैकेट में वह पूरे साल मछली खाते रहते हैं।
ये भी देखें – महोबा : बेलाताल की मशहूर भूंजी हुई मछलियाँ
मछली विभाग के अधिकारी बी.के सक्सेना ने बताया कि वह लोगों को मछली खरीदने से लेकर उन्हें पालने के बारे में भी जानकारी देते हैं। मछलियों को किस प्रकार का आहार देना है इत्यादि। आगे बताया कि मछलियों को बकायदा पैक करके दिया जाता है जिसमें ऑक्सीजन भरी रहती है जिसमें मछलियों को कम से कम 12 घंटे सुरक्षित रखा जा सकता है।
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि लोगों को तीन प्रकार की मछलियों के बीज दिए जाए हैं। अगस्त के महीने से उनके द्वारा मछलियों के बीज वितरण करने का कार्य शुरू किया गया था जोकि अक्टूबर यानी इस महीने तक वितरित किया जायेगा। उनका मछली विभाग का ऑफिस पन्ना जिले के बेनी सागर तालाब के पास है। यहां से हर मंगलवार किसान मछलियों के बीज लेकर जाते हैं।
ये भी देखें – सिवनी : भुनी हुई मछलियों के बिज़नेश से चलाते है पूरा परिवार
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’