पन्ना जिले के ब्लॉक अजय गढ़ तहसील में निवास करने वाले हल्के पाल होली के त्यौहार में गाते हैं फाग गीत। जो कि सिर्फ पूरे फागुन के महीने में ही गाए जाते हैं। होली आने से पूर्व ही किसान लोग और गांव के लोग इस तरह से गाते हैं।
ये भी देखें – फागुन ऋतू आई, सुरीली आवाज़ में लीजिये गाने का आनंद
फागुन गीत और चैत काटते हैं और मनोरंजन भी करते हैं। हल्के पाल जो कि पन्ना जिले के ब्लॉक अजय गढ़ तहसील के बड़ी फील्ड के निवासी हैं उन्होंने बताया कि पूर्वजों से चली आ रही प्रथा फागन गीतों की अभी भी गांव में प्रचलित है।
हल्के पाल अपनी उम्र में बहुत सारे फागुन गीत गाए हैं और यह बहुत उत्साह से अपने गीत गाते थे। जंगल में अपनी भैंसों को चलाते हैं वही अपने गीत गुनगुनाते रहते हैं।
ये भी देखें – भोजपुरी होली के इन गानों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें