पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील में इस समय किसान पूरी तरह से खेती में जुटे हुए हैं। अभी रबी फसलों का सीज़न चल रहा है इसलिए खेतों में पलेवा भी हो रहा है। जो खेतों में खरीफ़ की फसलें बोई थी उसे भी अलग किया जा रहा है।
ये भी देखें :
इस समय किसान मूंगफली की फसल ज़ोरों-शोरों से कर रहा है। मूंगफली की फसल खेतों से उखाड़ कर गलियों में रख रहा है ताकि रबी की फसल के लिए खेत तैयार हो सके। किसानों द्वारा बताया गया कि अगर बारिश नहीं होती तो मोटर के ज़रिये खेतों में पानी लगाना पड़ता है। उसके बाद मूंगफली को तोड़कर उसे सुखाया जाता है। जब मूंगफली सूख जाती है तो उसे बेचा जाता है तब जाकर कहीं उसका सही दाम मिलता है।
किसान कहते हैं कि अभी बारिश हुई है तो उन्हें मोटर चलाने की ज़रुरत नहीं पड़ी, ना ही पानी लगाने की। वह कहते हैं कि अगर बारिश नहीं होती तो डीज़ल से पानी लगाकर खींचना पड़ता है फिर लाइट वाला मोटर लगाना पड़ता है। मोटर लगाने के लिए भी बिजली का इंतज़ार करना पड़ता है।
ये भी देखें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)