खबर लहरिया Blog सड़क पर बह रहा गंदा पानी, बढ़ा संक्रामक बीमारियों का खतरा

सड़क पर बह रहा गंदा पानी, बढ़ा संक्रामक बीमारियों का खतरा

ग्राम पंचायत पहाड़ी में गंदगी के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। नाली न बनने और सड़क पर पानी भरा होने के कारण सड़क पर गंदगी फैली हुई है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह कई वर्षों से इस समस्या को झेल रहे हैं।

जिला चित्रकूट, ब्लॉक पहाड़ी, गांव पहाड़ी के लोग नाली की समस्या से परेशान हैं। यहाँ की आबादी लगभग पांच हजार है। गाँव के अन्दर नाली न बनने से एक किलोमीटर सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है। यहाँ के लोगों का कहना है कि वह शिकायत करके थक चुके हैं पर विकास के नाम पर झूठा आश्वासन दिया जा रहा है।

ये भी देखें- ललितपुर : तालाब का गंदा पानी पीने को मज़बूर लोग,हो रही कई तरह की बीमारी

क्या कहतें हैं ग्रामीण ?

कल्लू ने हमें बताया कि हर गाँव गली में स्वस्छता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इस गाँव में कहने के बाद भी सफाई नहीं होती। नालियां जो बनीं भी हैं वह भरी पड़ी हैं। सड़क पर पानी भरा है वह अलग। पानी जमा होने से मच्छर पनप रहे हैं जिससे लोगों में डेंगू होने का खतरा बना है। अभी कोरोना महामारी से निजात नहीं मिली की दूसरी समस्या तैयार है इससे वह जूझना नहीं चाहते। इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि नाली जल्दी बनवाया जाए ताकि सड़क पर जमा पानी बह सके।

बिना बारिश के ही सड़कों पर भरा पानी

मोनू, कामता प्रसाद और रेखा देवी का कहना है कि स्कूल खुल गये हैं। बच्चे हर दिन ड्रेस गन्दा करके आते हैं। या फिर 1 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है। बरसात हो या न हो इस सड़क पर बारहमासी गंदा पानी भरा रहता है। प्रधान और सचिव से मौखिक शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। सड़क में पानी भरा होने से बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं जो पानी में दिखाई नहीं देते। साईकिल या पैदल चलने वाले लोग आये दिन फिसलकर गिरते हैं। ऐसे में हाथ पैर टूट गया तो कौन जिम्मेदार होगा? चुनाव के समय ऐसा अपनापन ऐसा दिखाते हैं कि अभी समस्या का हाल करा देंगे।

dirty water on road

सुनीता देवी का कहना है कि उनका घर सड़क जे पास है तो ज्यादा पानी भरने से गन्दा पानी उनके घर में ही जाता है। घर में मेहमान आ गये तो और भी समस्या बढ़ जाती है। यहाँ फरवरी महीने में 15 दिन तक पहाड़ी का मेला लगता है। दूकान लगाने वाले या मेला देखने दूर-दूर से लोग आते हैं और भी ज्यादा कीचड़ फ़ैल जाता है। तब भी प्रशासन नहीं देख रही की सही करवा दे।

ये भी देखें : बरसात से नाले का गंदा पानी सड़कों पर हो रहा इकठ्ठा

नालियों में होगा दवा का छिड़काव : सचिव

इस मामले में जब विकास सचिव से बात की गई तो उन्होंने साफ़ इनकार कर दिया की उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। वह कोशिश करेंगे की बेकिंग पाउडर का छिड़काव कराएँगे। नालियों की मरम्मत कराई जायेगी।

बजट आने पर होगा विकास

राम नरेश वर्मा प्रधान ने बताया कि यह समस्या काफी सालों से है। उन्होंने इस सड़क और नाली का स्टीमेट बनाकर भेज दिया है। जैसे सरकार की तरफ से बजट आता है तो वह इन समस्याओं पर काम करवाएंगे। वह इस बार प्रधान बने हैं तो चाहते हैं की ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों का निराकरण करें।

इस खबर की रिपोर्टिंग सहोदरा द्वारा की गयी है।

ये भी देखें- LIVE वाराणसी: जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण हर घर के सामने बह रहा गंदा पानी

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)