वार्ड नंबर सात कुलीयणा मोहल्ला अजयगढ़ जिला पन्ना मध्य प्रदेश खबर यह है कि देखा जा रहा है कि कॉविड19 के तहत सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है वही अजय गढ़ की वार्ड नंबर 7 में कई महीनों से लगातार नालियों की सफाई नहीं की गई यह नालियां मोहल्ले के अंदर बनी हुई है इन नालियों की गहराई भी ज्यादा नहीं है और नालियां क्षतिग्रस्त भी पढ़ी हुई वहीं दूसरी ओर इन नालियों की सफाई नहीं की जा रही है जिसकी वजह से मच्छर पनप रहे हैं छोटे-मोटे कीड़े भी पनप रहे हैं जिसमें बीमारी का खतरा बढ़ सकता है और यहां निवास करने वाले लोगों का कहना है कि यह कचरा घरों के अंदर जाता है जिससे काफी समस्या होती है गंदगी फैली हुई है चारों इसी गंदगी में बच्चे खेलते हैं और इस मोहल्ले के अंदर कूड़े का ढेर भी बहुत बड़ा लगा हुआ है जहां कचरे की गाड़ी भी कभी नहीं जाती जबकि यहां पर निवास करने वाले लोगों ने कई बार कर्मचारियों से सफाई करने के लिए बोला गया है लेकिन कर्मचारी उनकी बातों को अनदेखा कर देते हैं और नगरपालिका में भी शिकायत की गई है लेकिन फिर भी किसी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया गया इस गंदगी से परेशान होकर लोग खुद ही अपने हाथों से नाली साफ करते हैं नगर पालिका होते हुए भी लोगों को अपने हाथों से मल मूत्र एकत्र करना पड़ता है उनकी भी मजबूरी है कृपया भरने के कारण सारा कचरा लोगों के घर के अंदर प्रवेश करता है और जिसे कई खतरनाक बीमारी होने की संभावना भी हो सकती है जब इसी मुद्दे को लेकर मैडम वार्ड मेंबर से बात की यह बात मैंने लगभग 4 महीने पहले बोली थी वार्ड मेंबर का कहना था कि अब नगरपालिका वाले देखते हैं सफाई का वही कर्मचारी कहते हैं यह नाले नगरपालिका में नहीं चाहिए यह जानकारी वार्ड नंबर 7 में निवास करने वाले लोगों के द्वारा पता चली वहीं पूरे मुद्दे को लेकर मेरी बात नगर पालिका के अधिकारी सी एम ओ सर से हुई है इनका कहना है कि अभी तक हमारे पास यह जानकारी नहीं थी और फिलहाल पर 1 महीने से कोरेना के कार्यक्रम में कर्मचारी व्यस्त हैं इसीलिए सफाई नहीं हो पाई है वार्ड नंबर 7 संज्ञान में जानकारी आई है इसको देखते हुए हम तुरंत ही वार्ड नंबर 7 में सफाई करवाएंगे अजयगढ़ से अनीता शाक्य की रिपोर्ट
पन्ना: जिले में सफाई नहीं होने से लोगों पर मंडरा रहा बिमारी का खतरा
पिछला लेख