एमपी नगर निकाय चुनाव 2022 : पन्ना जिले के अजयगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर-7 से नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी से रामकृपाल खड़े हुए हैं। रामकृपाल पिछड़े वर्ग से संबंध रखते हैं। बता दें, अजयगढ़ नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं जिसमें से सबसे पिछड़ा वार्ड नंबर-7 ही है।
ये भी देखें – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही मुख्य लक्ष्य-प्रगति जड़िया | MP Nikay Chunav 2022
इस वार्ड में ज़्यादातर आदिवासी व निम्न वर्ग के लोग रहते हैं। अधिकारीयों द्वारा इस वार्ड की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता। न तो मोहल्ले में सफ़ाई की जाती है, न ही पानी की सुविधा है। लोग योजनाओं के लाभ से भी वंचित हैं।
ये भी देखें – छतरपुर : कांग्रेस ने पार्षद पद के लिए वार्ड न.1 से आस्था गोस्वामी को उतारा | MP Elections 2022
चुनाव में खड़े उम्मीदवार रामकृपाल का कहना है कि चुनाव में आने का उनका एकमात्र कारण गरीबों को उनका हक़ दिलाना है। वह बताते हैं कि उन्होंने नगरपालिका के अध्यक्ष का भी चुनाव लड़ा है। इस चुनाव में उनके साथ बेईमानी हुई थी व चुनाव पेटी का ताला तोड़ उनके हित में दिए गए मतदान के पर्चों को गायब कर दिया गया था। इसे लेकर 2 सालों तक केस भी चलता रहा पर कोई फैसला नहीं हुआ।
आगे कहा, इस बार उन्हें कांग्रेस पार्टी से सीट मिली है। अगर जनता का उन्हें समर्थन रहा तो वह चुनाव जीतने पर जनता से किये गए वादों को ज़रूर से पूरा करेंगे।
ये भी देखें – महोबा : रिटायर अध्यापक बच्चों को दे रहें फ्री इंग्लिश क्लास की सुविधा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’