आज दिनांक 4/02/2020 ग्राम पंचायत सिंहपुर जिला पन्ना मध्य प्रदेश की खबर आज राबिया बेगम एवं उनकी टीम के आधार पर कलेक्टर महोदय के निर्देश अनुसार आंगनबाड़ियों के निरक्षण में कुपोषित पाए गए काफी सारे बच्चे
जो बच्चे कुपोषित हैं उन बच्चों पर अधिक ध्यान दिया गया और उनका वजन करवाया गया जो बच्चे अधिक कमजोर हैं उन बच्चों को एनआरसी में भर्ती करवाने के लिए कहा गया और उनके खान-पान में विशेष ध्यान रखने को कहा गया और बताया गया की बच्चो को साफ़ सफाई का विशेष ध्यान देना है
इन लोगों का मुख्य उद्देश्य है कि पूरे पन्ना जिले में पाए गए निरक्षण में कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करना है यह लोग प्रत्येक गांव गांव में जाकर सारी आंगनबाड़ियों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दें एवं आंगनवाड़ियों का निरीक्षण करने और वहां का खानपान किस आधार पर है बच्चों को केंद्र में क्या सिखाया जा रहा है क्या खिलाया जा रहा क्या बच्चों को खेल भी खिलाए जा रहे हैंरक्तदान: कुपोषित बच्चों के लिए जनता ने किया छतरपुर में किया रक्तदान
मनोरंजन के लिए या फिर नहीं इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में राबिया बेगम की पूरी टीम थी अंजलि नसरीन गर्जन सिंह एवं और भी इनकी टीम के लोग शामिल थे सुबह 11:00 बजे से निरीक्षण स्टार्ट हुआ और शाम को 4:00 बजे तक समाप्ति हुआ है बच्चे की माँ पूनम का कहना है अभी मेरा बच्चा बीमार है और हर महीने बच्चे का वजन नहीं किया जाता है
आज निरीक्षण हो रहा है तो करेंगे नहीं तो और दिन कभी नहीं होता है बीमार है तो बोलूंगी की दवा दो खाना कुछ नहीं खा पाता है दूध पिता है और बुखार बहुत तेज चढ़ता है कमला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कहना है की जिन बच्चे का वजन काम होता है तो बताते है समझाते है खाने पिने में हरी सब्जी और साफ़ सफाई का भी ध्यान दे अगर बच्चा 5 साल का है तो काम से कम 15 किलो होना चाहिए