पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील के किसानों की सब्ज़ियां मिट्टी के भाव बिक रही है। स्थानीय किसान जो आलू, बैंगन,टमाटर,भिंडी,लौकी, कद्दू आदि सब्ज़ियां उगाते हैं। सभी किसान सब्ज़ियों के दाम कम होने से परेशान है क्यूंकि इसे बेचकर ही उनका घर चलता है। इस समय सब्ज़ियों के दाम 5 रूपये किलो टमाटर और बैंगन व 10 रूपये किलो लौकी है।
किसानों का कहना है कि जब किसानों की फसल आती है तो हमेशा मिट्टी के भाव ही खरीदी जाती है। जो लोग सब्जियां बेच रहे हैं उनसे हमारी बात हुई। उनके द्वारा बताया गया कि दिनभर में कभी 100 रुपए तो कभी ₹50 की सब्जी बेच पाते हैं। वह कहते हैं कि देखा जाए तो किराना स्टोर का सभी सामान महंगा है। अगर इसी तरह चलता रहा तो हम गरीब किसान कैसे अपने बच्चों का भरण पोषण कर पाएंगे।
दिन भर में इतने कम पैसे की आमदनी होती है कि एक दिन की मजदूरी भी नहीं निकलती। ऐसे में किसान क्या करे। वहीं दूसरी ओर गरीब किसानों का कहना है कि एक ओर कोरोना जैसी महामारी अपने पैर पसारे हुए है। जिससे ना तो काम काज लग रहे हैं और ना ही लोग अपनी सब्जियों के दाम सही ले पा रहे हैं।
आप यह भी देख सकते हैं : ललितपुर: कोरोना महामारी के समय आए प्रवासी मज़दूर कुटाई करके कर रहे गुज़ारा