खबर लहरिया Blog चित्रकूट: इण्टर कॉलेज में दो प्रधानाचार्य की नियुक्ति के कारण हो रहे आपसी झगड़े

चित्रकूट: इण्टर कॉलेज में दो प्रधानाचार्य की नियुक्ति के कारण हो रहे आपसी झगड़े

जिला चित्रकूट ब्लॉक कर्वी सितापुर सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इण्टर कॉलेज में पढ़ाने वाली शालू देवी का कहना है कि वह पांच साल से इस कॉलेज में पढ़ा रही है। 1 अप्रैल को उन्हें अध्यापिका के पद पर प्रमोशन मिला था। उनका आरोप है कि राजू पाठक नाम का व्यक्ति उन्हें परेशान करता है। उसका कहना है कि प्रमोशन उसका हुआ है, वह ट्रांसफर होकर आया है। जिसे लेकर शालू द्वारा विभाग के अधिकारियों, उच्च न्यायालय और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है।

वह कहती हैं कि सरकार की तरफ़ से जो भी फैसला आएगा, वह उन्हें मंजूर होगा। जब इस मामले में विभाग से बात की गयी तो उनका कहना था कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है। वहीं जब खबर लहरिया ने राजू पाठक से फ़ोन पर बात की तो उनका कहना था कि राशन कॉलेज से उनका ट्रांसफर सीतापुर कॉलेज में किया गया है। राजू का भी यही कहना है कि जो सरकार का फैसला होगा, उसे भी वह मंज़ूर होगा।