एमपी विधानसभा चुनाव 2023: पन्ना के कई गांव आज भी ऐसे हैं जहाँ आज भी ‘ग्राम सड़क योजना’ के तहत सड़कें नहीं बनी हैं। कई लोगों ने बताया कि कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद सही सड़क नहीं मिल पाती है। ऐसे में खासकर अस्पताल जाने के समय लोगों को सबसे ज़्यादा दिक्कत होती है। लोगों ने बताया जब किसी की तबयत बिगड़ती है तो उसे साइकिल पर बैठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है। कई बार ऊबड़-खाबड़ सड़क पर साइकिल चलाना भी मुश्किल होता है।
ये भी देखें – महासमुंद जिले के गांवो में बिजली और पानी भी नहीं | Chhattisgarh Elections 2023
स्कूल के बच्चों के लिए भी सड़क न होना बड़ी समस्या बनी हुई है। कई बार बारिश के दौरान वो जल भराव के कारण स्कूल नहीं पहुँच पाते हैं। मध्य प्रदेश में चुनाव के माहौल के दौरान भी कोई नेता या प्रशासन लोगों की ये समस्या सुनने भी गांव तक नहीं आये हैं। ऐसे में क्या होगी इस गांव की चुनाव के बाद की तस्वीर?
ये भी देखें – छतरपुर जिले में विधानसभा चुनाव हेतु चल रहा जागरूकता अभियान | MP Elections 2023
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’