पन्ना: ग्रामीण क्षेत्रों में पलाश के फूल चारों ओर दिखाई देने लगे हैं। पेड़ों पर पलाश के फूलों की बहार छाई हुई है, जिससे वातावरण का सौंदर्य बढ़ने लगा है। सड़कों के किनारे लगे पलाश के पेड़ों पर आए फूलों ने सड़कों की रौनक बढ़ा दी है। मानों बाहें खोलकर लोगों का स्वागत कर रहे हों. पलाश के फूल, पत्ते व लकड़ी स्वास्थ्य के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होते हैं, जिससे कई रोगों की दवाई बनाई जाती है।
ये भी देखें – निवाड़ी : फूलों की खेती से चल रही आजीविका
जंगल में पलाश के फूल बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने लगे हैं। जंगल का भीतरी वातावरण इन दिनों ऐसा लगने लगता है मानो पेड़ में किसी ने दहकते अंगारे लगा रखा हो। आमतौर पर वसंत ऋतु के समय यह फूल खिलने लगता है। और इसकी रौनक कई महीनों तक लोगों को आकर्षित करती रहती है।
ये भी देखें – टीकमगढ़: मशहूर गुलाब के फूलों की दूर-दूर से हो रही मांग
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें