Banda News, Hindi News
जिला बांदा, ब्लाक नरैनी
सरकारी विद्यालयों और प्राथामिक चिकित्सालयों में रंगाई- पुताई का कार्य चल रहा है। इस रंगा-रोपण में खास बात है नये रंगों का चुनाव। बांदा जिले में इस साल अस्पतालों और स्कूलों में कलर का बदलाव कर के उन्हें कलर फुल बनया गया है। जिससे काफी स्वच्छ और सुंदर है।