Chhatarpur News, Hindi News
छतरपुर जिले के बगौता गांव में जो उप स्वास्थ्य केंद्र है वह कभी खुलता ही नहीं है वहां पर लोगों से बात की तो उन लोगों ने बताया कि यह जब से बना हुआ है दो-तीन साल इसको बने हो चुके हैं तब से शायद एक या दो बार खुला है और अभी तक किसी ने उसमें इलाज भी नहीं करवाया है
उन लोगों का कहना है कि अगर हमें कभी कोई भी बीमारी होती है तो हमें छतरपुर जिला अस्पताल या फिर जो छोटे-मोटे क्लीनिंग वाले डॉक्टर होते हैं उन से इलाज करवाना पड़ता है और यहां पर जो ऑटो वाले हैं वह लोग इतना किराया लेते हैं अगर यह उप स्वास्थ्य केंद्र जल्द से जल्द खोलने लगेगा तो हम लोगों को परेशानी नहीं होगी और ना ही छतरपुर जिला अस्पताल जाना पड़ेगा
जब हमने सीएमएचओ डॉ बाजपेई से बात की है तो उन्होंने बताया कि हमने लिखित में भेजा है जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी