एक तो लॉकडाउन ऊपर से किसनो की फसल में आग लगी ! अब बताओ कहाँ से पेट भरे किसान? जिला टीकमगढ़| जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस महामारी के कारण हमारे देश में लॉक डाउन की स्थिति चल रही है| इसके चलते जगह-जगह देखने को मिल रहा है कि बहुत से गरीब मजदूरों और किसानों को खाना नहीं मिल पा रहा वह मजबूर है तो वहीं दूसरी इस समय खेतों खलिहानों में पड़ी फसल को आग अपना निवाला बना रही है| जिससे किसानों के हालात भी खराब है ऐसा ही एक मामला है टीकमगढ़ तहसील के दुरगुवां गांव का जहां किसान बाबूलाल लोधी के खेत में अचानक से आग लगी आग के कारण गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई है जिससे वह किसान बहुत ही निराश है|
किसान बाबुलाल लोधी का कहना है कि 7 अप्रैल दिन मंगलवार समय दो बजे के लगभग खलिहान में रखी गेंहुं ,सरसों, चना, जवा फसल में अचानक से आग लगने के कारण फसल पुरी तरह जलकर राख हो गई है| जिससे उनका लगभग एक डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है| वह मौके पर नहीं थे घर में थे जैसे उन्हें सूचना मिली वैसे ही हम वहां गये तो पूरी फसल जल चुकी थी लोग आग को बुझा रहे थे| जिसकी सूचना बुडेरा थाना में दी थी पर कोई अधिकारी नहीं आये और विधायक को भी दी थी|
किसान बाबूलाल का कहना है की हम लोग बहुत गरीब है हम लोगों का खेती से ही घर खर्च चलता था| अब हमारे फसल में आग लग गया है, तो कहां से अपने परिवार का पालन पोषण करेगे और कैसे घर का खर्चा चलाएंगे अभी वैसे ही लॉक डाउन की स्थिथि चल रही है| जिससे कोई मेहनत मजदूरी का सहरा भी नहीं है|
जैसे ही इस खबर की सूचना टीकमगढ़ विधायक को मिली वह तुरंत किसान के खेत पहुंचे और किसान को धीरज धरने को कहा और ये भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करके और जिला प्रशासन से बात करके मुआवजा दिलाया जाएगा| साथ ही जो उनसे हो सके गा वह स्वयं मदद करेंगें!
इस संबध में अखिलेश उपाध्याय पटवारी का कहना कि हम वहा गए थे जाकर देखा किसान से बात चीत की है बताया जा रहा हैं तीन एकड़ की फसल जलकर राख हो गई है जो शासन के अनुसार होगा उनको उसी तरह से मुवावजा दिया जायेगा और मदद भी किया जायेगा !
-रजनी कुमारी