खबर लहरिया Blog छतरपुर: लॉकडाउन का उलंघन करते नज़र आ रहे लोग

छतरपुर: लॉकडाउन का उलंघन करते नज़र आ रहे लोग

 लॉक डाउन के समय में भी लोग कई जगह उलंघन करते हुए नजर आये :21 दिन के लॉक डाउन की स्थिति में जगह जगह देखा जा रहा है  कि इस लॉक डाउन का पालन कई लोग कर भी रहे है,तो  कई लोग उलंघन भी कर रहे है| जिसका नजार छतरपुर जिले में भी देखा गया

जिला छतरपुर ब्लॉक छतरपुर में लॉक डाउन के दौरान जिले में जगह जगह चौराहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और लगातार स्थानीय लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन ऐसा देखा जा रहा है की जिले में कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा लॉक डाउन का उल्लघंन किया जा रहा है| जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है ऐसे स्थिति में लोगों की लापरवाही को देखते हुए शासन ने जिला प्रशासन को सख्ती बरतने  के दिशानिर्देश दिए और इसके लिए स्पेशल फोर्स ब्लैक कमांडो कि तेनाती कराई गई है

ताकि लॉक डाउन को सफल बनाया जा सके और कोरोना संक्रमण से स्थानीय लोगों को बचाया जा सके

इसमें जो ग्रामीण लोग मान नहीं रहे हैं और अपने ही गाँव के गलियों में इक्ठटा हो कर बैठे नजर आ रहे हैं, सड़कों पर भी निकल जाते है एक साथ बैठ कर खेल को भी खेला जा रहा है| जिससे साफ पता चल रहा है कि लोग लॉक डाउन का पुरी तरह पालन न करे उसका उलंधन कर रहे हैं और एक मीटर की दुरी तो लोग भूल ही गये है| जबकी लॉक डाउन में ये बोला गया है की लोग अपने अपने घर में ही रहे चाहे वो घर में रह कर कुछ भी करे लेकिन लोग इस चीज का पालन नही कर रहे है|

इस बीमारी को लेकर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यवालों में काम काज की गति हुई धीमी इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं

 इस लॉक डाउन की स्थिति में ब्लैक कमांडो किसी को यहां से वहां बिल्कुल भी नहीं जाने देते जो भी अपनी सीमा पार कर के निकलता है उनको डंडों से पिट देते हैं इस समर जिला पुलिस भी अपनी जिम्मेदारी बहुत अच्छे से निभा रही हैं|

-रजनी कुमारी