रंगों से क्यों फैल रहा प्रदुषण जिला अयोध्या होली पर होली तो सभी खेलते हैं पर होली खेलने से कितना प्रदूषण फैलता है ये कोई नहीं जानता कि इससे हमारे पर्यावरण पर कितना प्रभाव पड़ता है तो आइये इस होली पर जानते हैं लोगों से कि किस प्रकार के रंगों का प्रयोग करते हैं और इससे क्या प्रभाव पड़ता है खुद और पर्यावरण पर लोगों के अनुसार होली पर होली सभी खेलते हैं रंगो से कीचड़ से पर इससे बहुत ज्यादा नुकसान होता है खुद और पर्यावरण पर रंगों मे केमिकल पडे रहते हैं इससे बहुत नुकसान करता है हमारे चेहरे पर दाने निकल जाते है और अगर आख में गलती से चला जाय तो बहुत नुकसान करता है इसलिए हमे सिर्फ गुलाल से होली खेलनी चाहिए इससे नुकसान भी नहीं होगा और पानी की बचत भी होगी होली पर बिना डीजे के लोग होली नहीं खेलते हैं ये भी गलत है इससे बहुत ध्वनि प्रदूषण निकलता है और हार्ट के लोगों के लिए नुकसान दायक होता है