खबर लहरिया जवानी दीवानी Sawan: सावन का गीत गाती बुज़ुर्ग महिला

Sawan: सावन का गीत गाती बुज़ुर्ग महिला

सावन में मनभावन!  वाराणसी जिले के हारहुआ ब्लॉक में रहने वाली उम्रदराज 65 साल की महिला सूखा को आज भी सावन के गीतों का बेहद आकर्षण है। जब वह खेतों में बकरी चराती हैं, तो हमेशा गाना गुनगुनाती रहती हैं।

सावन का मजा अब कुछ बदल गया है। आजकल के लोग अकसर किताबों से गाने देखकर या मोबाइल में गीतों को सुनकर ही उन्हें गा लेते हैं। हमारे जमाने में, हम जुबां से सुनकर ही गीत लिखते थे और हर सावन में गाते थे। अगर कोई छोटा या बड़ा प्रोग्राम होता था, तो हम उसमें शामिल होकर गाते थे। लेकिन अब गीतों का समय बदल गया है। नई तकनीकों के आने के साथ, लोग अपने आप में बदल गए हैं। अब कोई काम हो या गीत हो, वे मोबाइल में लिखकर रखते हैं। जब कोई उनसे गाने के लिए कहेगा, तो वे कहेंगे कि वे अपना मनपसंद गीत गाएंगे। हालांकि, उम्र के कारण गला ठीक से नहीं चल पाता है, लेकिन वे वादा करती हैं कि हर प्रोग्राम में उनकी गायकी अवश्य होगी।

ये भी देखें – Sawan 2023: इस बार 59 दिनों तक मनाया जाएगा सावन का त्योहार, जानें क्यों?

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke