जिला चित्रकूट के ब्लॉक मऊ के गाँव देवरा में पिछले महीने चयनित प्रधानों का अबतक शपथ ग्रहण नहीं हुआ है। बता दें कि मऊ ब्लाक में 56 ग्राम पंचायत हैं और इसमें से अभी 8 गाँवों में वार्ड सदस्य कम पड़ रहे हैं जिसके कारण शपथ ग्रहण भी रुका हुआ है। मजरा नेवरा के वार्ड नंबर तीन से एक भी सदस्य वार्ड मेम्बर बनने के लिए तैयार नहीं हो रहा है, लोगों का कहना है कि सदस्य बनने के बाद जो सरकारी लाभ मिलना चाहिए वो नहीं मिलता है। इसके साथ ही चुनाव आने पर सदस्यों के दो-तीन हज़ार रूपए खर्च हो जाते हैं, इसलिए अब कोई भी सदस्य नहीं बनना चाह रहा है।
गाँव के लोगों ने बताया कि गाँव में कोई भी प्रधान न होने के कारण वो लोग अपने शिकायतें किसी के पास दर्ज नहीं करा पा रहे हैं। गाँव में भी पानी से लेकर नालियों में पानी जमा होने की समस्या बनी हुई है लेकिन इन समस्याओं का कोई भी हल निकालने वाला नहीं है।
ब्लॉक मऊ के बीडीओ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि इस गाँव में कुल 14 वार्ड सदस्य होने चाहिए, जिनमें से अभी सिर्फ 8 ही लोग सदस्य बने हैं और 5 लोग बाकी हैं। उनका कहना है कि हफ्ते भर में सदस्यों का चुनाव करके प्रधान का शपथ ग्रहण करवा दिया जाएगा और उन्हें गाँव का चार्ज दे दिया जाएगा।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।