खबर लहरिया आओ थोड़ा फिल्मी हो जाए बासी खीर में अब गरम मसाले का तड़का: कुली नंबर 1 | आओ थोड़ा फिल्मी हो जाये

बासी खीर में अब गरम मसाले का तड़का: कुली नंबर 1 | आओ थोड़ा फिल्मी हो जाये

अगर बासी खीर में आप गरम मसाले का तड़का लगा कर परोसें तो कल्पना कीजिये कैसी होगी ? जी हाँ वैसी ही आपको लगेगी कुली नंबर वन। हैल्लो दोस्तों मैं हूँ लक्ष्मी शर्मा जो एक बार फिर हाज़िर हूँ कुछ फ़िल्मी गपशप लेकर तो चलिए थोड़ा फ़िल्मी हो जाते हैं.लेकिन उससे पहले अगर आपने हमारा चैनल सब्स्क्राइव नहीं किया है तो अभी कर लें और अगर हमारा शो आपको पसंद आता है तो लाइक दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

दोस्तों आपको गोविंदा तो याद हैं न जिनकेफाइलों के आगे नंबर 1 अक्सर लगता था जैसे हीरो न १, आंटी नंबर १, जोड़ी नंबर १ कुली नंबर १। 90 के दशक में सुपर हिट फिल्म देने वालों में गोविंदा जी और डेविड धवन की नंबर 1जोड़ी थी. जो हसी के ठहाकों से पेट में दर्द दिलाने में अक्सर कामयाब रहते थे. लेकिन अब डेविड धवन जी हर सुपर हिट फिल्म का रीमेक बना रहे हैं और उसमे अपने बेटे को ले रहे हैं जैसे जुड़वाँ 2 कुली नंबर १। वैसे जुड़वाँ २ तो ठीक ठाक चली लेकिन कुली नंबर 1 को माइनस 0 भी बोले तो उस शब्द की बेइजत्ती होगी।

तो अब आते हैं फिल्म की कहानी पर जो जिसने भी गोविंदा वाली कुली नंबर १ देखि है उन्हें पता ही होगी आगे नहीं देखि है तो थोड़ा सा बता दूँ फिल्म की कहानी शुरू होती है गोवा के अमीर होटल माल‍िक रोजार‍ियो यानी परेश रावल से. जो अपनी दो बेटियों के लिए खुद से भी ज्यादा अमीर दामाद ढूंढने में लगा है. ऐसे में उसके घर उसकी बेटी सारा यानी सारा अली खान का लिए रिश्ता लेकर पहुंचता है पंडित जय किशन यानी जावेद जाफरी लेकिन रोजारियो इस पंडित की बहुत इंसल्ट कर देता है. इसके बाद पंडित अपने इसी अपमान का बदला लेने की ठान लेता है. इसके लिए वह राजू कुली यानी वरुण धवन को साथ लेता है|

वह राजू को एक नकली अमीर प्र‍िंस बनाकर रोजारियो के पास ले जाता है. शादी करने के लिए राजू नाम बदलकर करोड़पति कुंवर महेन्द्र प्रताप सिंह बनने का नाटक रचता है. सारा और राजू एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से डूब जाते हैं, लेकिन उसकी सच्चाई जब सामने आती है तो वह एक और कहानी बुनता है- जुड़वा भाई की. सारा से शादी बचाए रखने के लिए वह एक के बाद एक झूठ बोलता है, लेकिन धीरे-धीरे मामला उसके हाथों से निकल जाता है और वो एक बड़ी मुसीबत में फंस जाता है. दिल तोड़ने की बात यह है कि फिल्म में सेट डिजाइन के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। अब गांव की जगह गोवा है और विदेशी लोकेशंस हैं।

लिहाजा, कहानी से या किरदारों से कोई जुड़ाव महसूस नहीं होगा। फिल्म में कोरोना को लेकर बातें हो रही हैं, सभी स्मार्टफोन लेकर घूम रहे हैं.. ऐसे में यह बात बेतुकी लगती है कि कोई आपको इतनी आसानी से बेवकूफ बना जाता है। किसी के मोटापे, रंग रूप या पहनावे का मजाक उड़ाने वाली कॉमेडी से बॉलीवुड अब धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। लेकिन कुली नंबर वन अभी भी वहीं अटकी है। जाहिर है यह निराशाजनक है। वहीँ वरुण गोविंदा बनने की भरपूर कोशिश करते हैं जिसमे वो नाकाम रहते हैं लिहाज़ा वो न वरुण रहते हैं न गोविंदा।

सारा अली खान की बात करूँ तो उसे ऐक्टिंग कलास लेने की सख्त जरुरत है। अच्छी बात ये है कि फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेज़न पर रिलीज़ की गई है लेकिन मेरी सलाह माने तो आगर आपके पास फ्री टाइम है तो आप गोविंदा वाली कुली नंबर १ ही देख ले लेकिन अगर आप वरुण धवन या सारा अली के फैन है तो आप नई वाली कुली नंबर १ देख सकते है लेकिन उसके बाद जो आपका होगा उसके जिम्मेदार आप खुद होंगें फिर बाद में ये मत बोलियेगा की बताया नहीं। खैर आप हमें ये बताइये की आपको दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म कैसी लगी फिलहाल मैं लेती हूँ आप सब से बिदा तो मिलते है अगले एपिसोड में तब तक के लिए नमस्कार।