खबर लहरिया चित्रकूट नाम के लिए भी नहीं हैं चित्रकूट के केकरामार में शौचालय

नाम के लिए भी नहीं हैं चित्रकूट के केकरामार में शौचालय

20 फरवरी 2019, जिला चित्रकूट, hindi news

चित्रकूट जिले के ग्राम पंचायत केकरामार में लोगों को अब तक कोई शौचालय की सुविधा नहीं मिली है। 5000 की आबादी वाले इस इलाके में लोग अपना गुज़ारा बिना शौचालय के ही कर रहे हैं। सरकार द्वारा भी कोई मदद न मिल पाने के कारण लोग काफी परेशान हैं।

क्या ऐसे में गॉंव की बहु-बेटियों के लिए खुले में शौच करना सुरक्षित है? स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों तक क्यों नहीं पहुँचाया गया?