17 दिसम्बर 2018, ज़िला बाँदा, hindi news
बाँदा ज़िले के मोहल्ला कबीर नगर के लोगों का आरोप है कि बजट के आभाव के कारण उनके शौचालय अब तक अधूरे पड़े हैं। लोगों का कहना है कि पहली किश्त के चलते शौचालय के लिए गड्डे तो खोद दिए गये हैं लेकिन दूसरी किश्त न आने की वजह से उसका निर्माण कार्य अब भी अधूरा पड़ा है। ऐसे में कम से कम 60 परिवारों को शौचालय प्राप्त नहीं हो रहा है। न ही लोगों को किसान अपने खेत में शौच करने की सुविधा प्राप्त कराते हैं। ऐसे में गॉंव के लोग काफी परेशान हैं। सरकारी अधिकारीयों की तरफ से उन्हें कई बार आश्वासन तो दिया गया है पर अब तक उन्हें किश्त प्रदान नहीं की गई है।