Varanasi News, Development, Hindi News
जिला वाराणसी ब्लाक चिरईगांव गांव छाही बस्ती दामोदरपुर दलित वस्ती मैं 312 शौचालय आए थे पूरी बस्ती में जिनकी आबादी लगभग 4000 की थी उसमें मलिन बस्ती में गिने चुने 10 से 15 शौचालय बने हैं कृष्ण कुछ लोग ऐसे भी थे जिनके पास था वह लोग भी लिए हुए हैं और जो पात्र हैं उनको मिला ही नहीं है
जबकि इन्हें बहुत ही दिक्कत होता है भारत सरकार का योजना था घर-घर शौचालय बनाने का लेकिन अभी भी गांव में दलित बस्ती में लोग अपना शौचालय से वंचित रखते हुए दिखे यह कई बार प्रधान से ब्लॉक पर सेकेटरी से शिकायत कर करके थक चुके हैं और कुछ लोग तो कई बार आधार कार्ड फॉर्म भी भर के देख चुके हैं
लेकिन अभी तक मिला नहीं है इस बात को लेकर जब प्रधान से बात की गई तो प्रधान कहता है 109 शौचालय बना है जिसमें सभी को मिल चुका है और नई सूची में जिन को नहीं मिला उनका नाम डाला जाएगा जो कि गांव में देखने को मिला है कि किसी की छत में डले मलिन बस्ती में किसी के शौचालय नहीं बने तो कोई दरवाजे टूटे पाए गए हैं लेकिन उसमें दीवारों पर आकर के शौचालय लिखा जा सके रवि से पूछी गई तो उसने कहा कि हमारे संज्ञान में नहीं था
वह अगर ऐसा है तो मैं उसे ठीक करा दूंगा 2 दिन के अंदर में अजब गजब वीडियो इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव के लोग कोई लिखित सूचना दें या लिखित तरीके से उसे शिकायत दर्ज करें हम उसे कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे लेकिन अभी तक हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है ना ही कोई सूचना है