Mahoba News
महोबा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां पर लगा है आरो और पानी की टंकी भी बनी हुई है विकलांग लोग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कार्यालय जाते हैं लेकिन उनको पैसे से पानी खरीद कर किसी तरह से बुझे लेते है लेकिन कुछ लोग को प्यास से रहने को मजबूर होना पड़ता है लोगों का कहना है कि हम लगभग एक महीना हर सोमवार को आते हैं लेकिन यहां पर हमें पानी नहीं देखने का मिलता है इससे हम चाहे प्यासे बैठ रहे या चाहे चले जाएं किसी अधिकारी को परिवार नहीं है बात यहां यही उठती है कि अगर विभागों में पानी नहीं है तो गांव की समस्या कौन सुनेगा वैसे तो एक तरफ किया जाता है कि गर्मी के बचाव के लिए भरपूर पानी पीना चाहिए स्वास्थ्य विभाग के कहने से क्या फर्क पड़ेगा क्योंकि उनके ऑफिस में ही पानी नहीं है परसों का कहना है कि पानी तो आता है पर ज्यादा लोग होने के कारण ही वह खत्म हो जाता है नहीं पानी बराबर ही चलता है जो यहां पर आरओ लगा हुआ है शुद्ध पानी आरो का हम पिलाते हैं क्या यह जनता झूठ बोल रहे हैं ऐसे ही ऐसा कहा जा रहा है यह तो सच्चाई वही जान सकते हैं