7 फरवरी 2019, जिला पन्ना, hindi news
पन्ना जिले के कुंवरपुर गॉंव के सड़कों पर आपको हमेशा पानी भरा हुआ दिखेगा। नाली न होने के कारण घर का पानी सड़कों पर आ जाता है जिस कारण रास्ते में कीचड़ संग गन्दगी भी मची रहती है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत आती है क्योंकि कीचड़ के कारण कई बार लोग गिर भी जाते हैं।
ऐसे में गिरने के कारण कई लोगों की मौत भी हो गई है फिर भी सरकार इस पर कुछ क्यों नहीं कर रही है? लोगों को नाली की सुविधा प्राप्त क्यों नहीं कराई जा रही है?