खबर लहरिया आवास आवास की आस में ठिठुर रहे गरीब देखें रीवा से

आवास की आस में ठिठुर रहे गरीब देखें रीवा से

Rewa News, Madhya Pradesh News, Hindi News

ग्राम डगडऊआ न.1 वार्ड न.2 तहसील मऊगंज जिला रीवा में आवास न आने के कारण लोग बहुत ही परेशान हैं। जिससे उन्हें कच्चे घरों में रहना पड़ रहा है। बरसात में बड़ी समस्या होती है, उन लोगों से बात करने पर पता चला कि, यहाँ के लोगों का किसी का आवास नहीं आया है।

गुलाबबती ने बताया कि पानी में बहुत दिक्कत होती है।

रामनाथ कुशवाहा का कहना है कि घर गिरे पड़े हैं और बैठने, सोने की जगह नहीं है। कमाने वाला कोई है नहीं।

मीरा कुशवाहा ने बताया कि पानी बरसता है तो, भीग जाते हैं। पानी से घर भर जाते हैं, और सरपंच से बोले, तो कहता है, कि आप लोगों के नाम आवास लिस्ट में नहीं हैं। लोग कहां रहें?

रामप्रसाद कुशवाहा का कहना है कि आवास नहीं आया, लेकिन सरपंच ने बताया है, कि हमारा नाम आवास की लिस्ट में है। आने की बात बोल रहा है।   

सरपंच गांव डगडउआ जिला रीवा रामभक्त प्रजापति ने बताया कि आवास आने के लिए आवेदन करवा दिए हैं, प्रयास हमारा यही है, कि पुराने लोगों के नाम तो, सर्वे डाटा के माध्यम से आवास लिस्ट में है, लेकिन नये नाम भी जुड़ जाएँ। जैसे ही बजट आ जायेगा लोगों को आवास बनाने के लिए आसानी हो जाएगी।