जिला ललितपुर, ब्लॉक मडावरा गाँव ककरूवा में बिजली न होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न होने से न पंखा चलता है न ही लोग मोबाइल चार्ज कर पाते हैं।
गर्मी के साथ-साथ मच्छर होने से मलेरिया की बीमारी भी फैल रही है। बिजली न होने की वजह से बच्चे रात के समय पढ़ाई नहीं कर पाते। सरकार द्वारा उन्हें मिट्टी का तेल भी नहीं दिया जा रहा इसलिए वह मोमबत्ती जलाकर ही गुज़ारा कर रहे हैं।
ये भी देखें :
गांव का ट्रासंफार्मर तीन महीने से खराब है लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया है। लाइनमैन से भी कई बार लोगों ने बात की लेकिन फिर भी नया ट्रांसफॉर्मर नहीं रखवाया गया। बिजली न होने से बच्चे और अध्यापक बैठे रहते हैं।
स्वास्थ्य केंद्र में भी बिजली न होने से डॉक्टर मरीजों का इलाज नहीं कर पाते। डॉक्टरों ने भी कई बार बिजली की मांग की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
गांव की प्रधान शीला रानी का कहना है कि खराब ट्रांसफॉर्मर के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। अब जब उन्हें सूचना मिली है तो वह जल्द ही ट्रांसफार्मर राखवाएँगी।
एडीयो का कहना है कि उन्हें मामले के बारे में नहीं पता था। वह जल्द ही ट्रांसफॉर्मर राखवाएँगे। कई लोगों ने बिजली का बिल नहीं भरा है। स्कूल और उप स्वास्थ्य केंद्र में भी जल्द बिजली मुहैया कराई जाएगी।
ये भी देखें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)