छतरपुर : गाँव सरानी के 5 किलोमीटर की सड़क पर मरकरी लाइट नहीं लगी है। रात के समय अँधेरा होने के कारण कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ब्रेकर व जानवर अँधेरे में दिखाई नहीं देते जिस वजह से लोग टकरा कर गिर जाते हैं।
ये भी देखें – चित्रकूट : सौभाग्य योजना के तहत लगे बिजली कनेक्शन पर खंभो में बिजली नहीं
एक ग्रामीण ने बताया, लगभग 4 से 5 महीने पहले उनकी पत्नी को अँधेरा होने की वजह से सांप ने काट लिया था और उसकी मौत हो गयी। आगे कहा, शिकायत के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं होती। वह लोग चाहते हैं कि उनके गाँव की सड़क पर मरकरी लाइट लग जाये ताकि हादसे न हो।
ये भी देखें – बाँदा: ट्वीट के 24 घंटे बाद गांव में आई बिजली – असर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें