जिला चित्रकूट ब्लॉक के ब्लॉक रामनगर के भदेवरा के लोग विकास न होने से परेशान हैं। लोगों ने हमें बताया कि उनके गाँव में कुछ महीनों पहले सुलभ शौचालय बनने का काम शुरू हुआ था। शौचालय निर्माण के कार्य में गाँव के कई मज़दूरों को मनरेगा के अंतर्गत काम भी दिया गया था। लोगों का कहना है कि न ही इस शौचालय में काम पूरा हुआ है और न ही लोगों को मज़दूरी के पैसे मिले हैं।
ये भी देखें – बांदा: गाँव के विकास और मजदूरी का भुगतान न होने को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीण
सुलभ शौचालय का हाल ये है कि ऊपरी तौर पर तो शौचालय की इमारत खड़ी कर दी गई है, लेकिन न ही यहाँ पानी की व्यवस्था है और न ही टॉयलेट सीट रखी गई है। ग्रामीण सिर्फ शौचालय न बनने से ही परेशान नहीं हैं, बल्कि लोगों का यह भी कहना है कि उनके नाम आवास की सूची में तो आए लेकिन उन्हें आवास की क़िस्त नहीं मिली। कुछ लोगों को आवास की क़िस्त मिली भी तो अधूरी। इन लोगों ने कई बार प्रधान एवं सचिव से इस बारे में शिकायत करी लेकिन कहीं से भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
गाँव में कुछ लोग ऐसे भी थे जिनके पास जॉब कार्ड थे और उन्हें मनरेगा के अंतर्गत काम भी मिला था लेकिन उन्हें मज़दूरी के पैसे नहीं मिले हैं। यह लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द इन्हें इनकी क़िस्त मिल जाए।
रामनगर ब्लॉक के बीडीओ धनंजय सिंह का कहना है कि इन सभी मामलों की जांच करवाई जाएगी और अगर इसमें किसी अधिकारी की गलती सामने आती है तो तुरंत उसके खिलाफ कार्यवाही करवाई जाएगी।
ये भी देखें – प्रयागराज: दलित बस्ती का है बुरा हाल, पूछता है भारत- किनका हुआ विकास ?
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)