वाराणसी जिले के मारवाड़ी थाना अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले में 8 अगस्त को एक महिला के साथ सामूहिक रेप का मामला सामने आया, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्यवाही नहीं हुई। आज 4 महीने बाद भी पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है।
ये भी देखें – छतरपुर : घर में घुसकर मारपीट में हुई मौत, 3 महीने बाद भी दहशत में परिवार। जासूस या जर्नलिस्ट
8 अगस्त की रात लगभग 11:00 बजे पीड़िता के घर उच्च जाति के 3 लोग घुसे और उसके साथ अभद्रता और अश्लीलता करने लगे तो उसके पति द्वारा इसका विरोध किया गया। विरोध करने पर पति के साथ मारपीट की गई और उसके मुंह में कपड़ा बांध दिया गया ताकि वह बोल न सके और फिर उसके साथ बलात्कार कर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। इसकी शिकायत पीड़िता ने मारवाड़ी थाना में की। लेकिन जब वहां पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तब उन्होंने एसपी कार्यालय में भी ज्ञापन दिया। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और अब पीड़ित परिवार के ऊपर ही पुलिस द्वारा समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।
अब पीड़िता को बार-बार थाने बुलाया जा रहा है, जबरजस्ती उससे कागजों में साइन कराए जा रहे हैं उसको पैसे का लालच दिया जा रहा है कि वह समझौता कर ले। पुलिस ने अभी तक उसका मेडिकल चेकअप भी नहीं कराया है। पीड़िता एक गरीब मजदूर है उसके पास इतना पैसा नहीं है कि वह आगे कहीं और जाकर न्याय की गुहार लगा सके।
मारवाड़ी थाना प्रभारी राजीव सिंह कहते हैं कि उनके थाने में पीड़िता द्वारा कोई मुकदमा नहीं लिखाया गया तो क्या कार्यवाही होगी।
ये भी देखें – ललितपुर : कर्ज़ के दबाव में दी जान, सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही में हो रही देरी। जासूस या जर्नलिस्ट
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’