मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के प्रथ्वीपुर विकासखंड के आने वाले ग्राम मनियाँ में ग्रामीणों का आरोप है कि तीन माह से उन्हें राशन नहीं मिला है जिसके कारण घर में खाने-पीने की किलात चल रही है।
ग्राम मनियाँ के रहने वाले दुर्जन लाल केवट का कहना है कि जो सरकार द्वारा हर माह राशन दिया जाता है वह उनके ग्राम में तीन माह से नहीं दिया गया है और इस गांव की वोटर भी लगभग 1900 हैं और आबादी लगभग 3500 है। और इतनी आबादी वाले गांव में इस तरह की राशन को लेकर दिक्कत के बावजूद कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड : गांव में कोटा नहीं होने से, ग्रामीणों को राशन मिलने में हो रही दिक्कत
लोगों को राशन लेने के लिए चार किलोमिटर दूर सकेरा गांव जाना पड़ता है लेकिन वहां पर भी आसानी से राशन नहीं मिलता। लोग हर महीने राशन पाने के लिए कोटे के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन रोज़ उन्हें यह बोलकर वापस भेज दिया जाता है कि आज नहीं कल राशन मिलेगा।
गांव में कुछ परिवार ऐसे भी हैं जिनके परिवार में 5-6 लोग हैं लेकिन कोटे से राशन सिर्फ एक व्यक्ति का मिलता है। लोगों ने कई बार राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए भी आवेदन दिया परन्तु उसको लेकर भी अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
ये भी देखें – महोबा : राशन लेने जाना पड़ रहा दूसरे गांव, अंदरूनी राजनीति नहीं खुलने दे रही गांव में कोटा
ग्राम मनियाँ के कोटेदार गणेश विश्वकर्मा का कहना है कि उनके पास लगभग 450 राशनकार्ड धारी हैं जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं। गेहूं न आने के चलते राशन वितरण में अबतक देरी हो रही थी, लेकिन अब एक-दो दिन के अंदर ही ग्रामीणों को राशन बाँट दिया जाएगा।
पृथ्वीपुर खाद अधिकारी संदीप अहिरवार का कहना है कि उन्हें इस बारे में अबतक कोई सूचना नहीं मिली थी, लेकिन अब वो जांच करवाएंगे और पात्रों को राशन दिलवाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।
ये भी देखें – राशन में गेहूं की जगह मिल रहा चावल, गेहूं-चावल इंगित कर रहें लोगों की आर्थिक स्थिति
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’