Tikamgadh News, Khabar Ka Asar
पहले एक महीने से खराब था खबर निकालने से असर हुआ है कि हैंडपंप सुधर गया उस गाँव के लोगों का कहना है कि हमारे गाँव का हैंडपंप पहले एक महीने से खराब है जैसे पंकज कुमार जैन का कहना है
पहले लोग एक महीने से परेशान थे जब से आप आयीं 19 अप्रैल को तो आपने शिकायत कि कार्यवाही की तो फिर दो तीन दिन में हैंडपंप चालू किया गया लोगों कि परेशानीयाँ दूर हो गयी अब हम लोग बहुत खुश हैं अशोक कुमार मिश्रा ने बताया हैं कि हैंडपंप सुधरने से मुझे अच्छा लगा बहुत राहत मिली जब से आपने यह खबर निकाली शायद आप 19 अप्रैल को आई थी और 24, 25 अप्रैल को हेडपंप था सुधर गया खबर लहरिया चैनल हैं
जो में उसे शपोट करता हूँ कि आप ऐसी खबरें निकालते रहे ताकि इंसान नो का भला रहे और जल की सुविधा होती रहे लोगों को पहले एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था आप हैंडपंप सुधर से लोग पास से पानी भरने लगे तो उन लोगों की परेशानी दूर हो गई अब लोग बहुत खुश हैं जितेंद्र मिश्रा पद इ पी एच ई जल निगम अधिकारी टीकमगढ़ उनका कहना है कि आप एक दिन हमारे पास आयी थी तो जो टीकमगढ़ ब्लाक गाँव हीरानगर जैन मंदिर के पास वाले हैंडपंप कि लाइन चली गई थी
आपने जिस दिन हमें बताया में स्वयं वहां जाकर देखा लगभग तीन चार दिन मे हैंडपंप ठीक करवाया अच्छा लगा कि आपके माध्यम या किसी के माध्यम से हमें सूचना मिलती थी हैंडपंप हम सुधरवाते का हमारा काम चल रहा है हमें आपने सूचना दी आपको