खबर लहरिया ताजा खबरें खम्बे में करंट आने से 22 वर्षीय दीपक की गई जान

खम्बे में करंट आने से 22 वर्षीय दीपक की गई जान

Varanasi News, Latest News

जिला वाराणसी ब्लाक चिरईगांव गांव गौरा कला राजेंद्र राजभर का लड़का दीपक राजभर आशापुर बलवा रोड वैष्णवी बिल्डिंग में फोल्डिंग का काम करता था जिसमें की पिछले 5 वर्ष से उस दुकान पर काम करता था कुछ दिनों पहले उसने वहां से काम छोड़ दिया था पुनः दोबारा 1 महीने से फिर काम करने लगा जिसमें दिनांक 30 तारीख दोपहर 12:00 बजे के लगभग दिपक दुकान से पान खाने के लिए निकला था और वापस पुनः वैश्णवी दुकान पर आया और आकर वहां पर खंभा जो था

उसे पकड़ा पकड़ते हैं उसमें करंट आ गया और झटका खाकर नीचे गिर पड़ा नीचे गिरने के बाद उसके काम से ब्लड आने लगी और तुरंत वहां के और काम करने वाले लोग अपने मालिक को फोन किए मालिक रमाकांत गुप्ता मौके पर पहुंचा पास के ही प्राइवेट हॉस्पिटल में उस को दिखाया लेकिन वहां से जवाब मिल जाए जाने पर वह तुरंत पंडित दीनदयाल उपाध्याय में ले गया

उसके बाद वहां पर भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तब तक उसके परिवार के लोग पहुंचे और उसके बातचीत के बाद उसे बताया गया कि पान खाने आया था और आकर दुकान पर तुरंत ही गिर गया जिसके कारण डॉक्टर को दिखाने के बाद भी कुछ नहीं पता चला और उसकी मौत हो गई और परिवार वालों ने तुरंत घर लेकर चले आए

लेकिन घर आने के बहुत समय बाद उनको आशंका हुई और पुलिस को सूचना दी मौके पर चौकी इंचार्ज सत्य प्रकाश सिंह और सारनाथ थाने के एसआई पहुंचे जिससे कि पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया पीएम के बाद जो भी रिपोर्ट आएगा उसी के हिसाब से उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज होगी मानिक मौके पर ₹10000 की मदद की और 240000 का चेक दिया

लेकिन वहीं परिवार वालों का और ग्राम पंचायत का कहना था कि पीएम के बाद अगर रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है करंट लगने से उसकी मौत हुई है तो इसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज होगी और कार्रवाई होगी हालांकि यह लोग घर पर ही बुलाकर के डॉक्टर को दिखाए थे और डॉक्टर ने कहा किस की मौत करंट लगने से ही हुई है यह कहना प्रधान का था वह दावे के साथ इस बात को कह रहे थे