टीकमगढ़ जिले के रामनगर ग्राम पंचायत में लगभग 6 महीने से सचिव पंचायत भवन नहीं आये थे जिसकी शिकायत के बाद सचिव को उनके पद से हटा दिया गया। इसके बारे में टीकमगढ़ जिले के शिव सिद्धार्थ जैन ने बताया और यह भी कहा कि नए सचिव की भी भर्ती हो गयी है।
मामला यह है कि सचिव के न आने की वजह से ग्रामीणों के कई काम रुके हुए थे। किसी को वृद्धावस्था का फॉर्म जमा करना था, किसी को आवास का तो किसी को आईडी में नाम जुड़वाना था। लोगों ने सचिव के न आने की शिकायत जिले स्तर पर भी की थी जिसके बाद उन्हें समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया गया था।
ये भी देखें – भदोही : गल्ला देने में कोटेदार क्यों करतें हैं इतनी कोताही?
गांव के निवासी सत्य प्रकाश ने खबर लहरिया को बताया, उन लोगों के पास इतना पैसा नहीं कि वह काम के लिए ब्लॉक या जिला स्तर पर जाए। ऐसे में कई लोगों के कामों पर प्रभाव पड़ रहा था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा था।
लोगों की मांग थी कि वर्तमान सचिव को उसके पद से हटाया जाए और नए सचिव की भर्ती कराई जाए ताकि उनके काम गाँव में ही हो सके।
ये भी देखें – पटना : कबाड़ और झुग्गी झोपड़ी में बसर हो रही है जिंदगी
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’