उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोरो-शोर से बढ़ती नज़र आ रही हैं। ज़िला वाराणसी में भी इस राजनीतिक माहौल में नए चेहरे और नयी पार्टियां उभर कर सामने आ रही हैं। हाल ही में हमने मुलाकात करी मौलिक अधिकार पार्टी के शिवपुर विधानसभा से प्रत्याशी सोहन लाल शर्मा से। सोहन लाल शर्मा का कहना है कि वो वाराणसी में शिक्षा, रोज़गार और विकास आदि जैसे अहम मुद्दों पर काम करना चाहते हैं।
ये भी देखें – बिहार पंचायत चुनाव 2021 : प्रत्याशी तैयार, कौन लौटेगा घर वापस, किसके गले में जीत का हार?
उनका मानना है कि फिलहाल प्रदेश की मुख्य समस्या गरीबी है और अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतती है, तो वे गरीबों की मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 20-30 सीटों पर जीत हासिल करेगी।
शिवपुर विधानसभा से सोहन लाल के समर्थक भी उनकी पार्टी पर पूरा भरोसा जता रहे हैं। इन समर्थकों को भी उम्मीद है कि अगर मौलिक अधिकार पार्टी चुनाव जीतती है तो उनके क्षेत्र में विकास ज़रूर होगा।
ये भी देखें – यूपी चुनाव 2022 : सरकार के काम से जनता खुश नहीं, मुफ्त सामान के ज़रिये पार्टियां कर रहीं जनता को लुभाने की कोशिश
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)