खबर लहरिया ताजा खबरें आंध्र प्रदेश- कोरोना के बीच फैली बीमारी, 292 लोग बीमार 1 की हुई मौत

आंध्र प्रदेश- कोरोना के बीच फैली बीमारी, 292 लोग बीमार 1 की हुई मौत

new Disease spread among Corona

देश-दुनिया में इस समय कोरोना वायरस महामारी कहर ढा रही है। इस बीच आंध्र प्रदेश के एलुरु में फैली एक रहस्‍यमयी बीमारी फैलनी शुरू हो गई है। इस बीमारी ने लोगों के बीच दहशत फैला दी हैइस रहस्यमय बीमारी से पीड़ित होने वालों की कुल संख्या 292 तक पहुंच गई है अब तक 186 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जबकि 164 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत की भी खबर सामने आई है

मिर्गी और बेहोशी जैसे हैं बिमारी के लक्षण

दुनिया अभी तक कोरोना वायरस से ही जूझ रही है और बेसब्री से वैक्सीन का इंतजार कर रही है। लेकिन आंध्र प्रदेश में फैली इस बीमारी से लोगों में दहशत का माहौल है।अलग अलग समाचार पत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के एलुरू कस्बे के कई इलाकों में अचानक मिर्गी और बेहोश होने जैसे लक्षण दिखे हैंएलुरु के सरकारी अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. मोहन ने कहा कि इलाके में बीमार पड़ने वालों की संख्या बढ़ रही है। लोगों को मिर्गी या बेहोशी जैसे लक्षणों के बाद अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। डॉ. मोहन के मुताबिक बीमारी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मरीजों का लक्षणों के आधार पर इलाज किया जा रहा है। मरीजों की कोरोना जांच की गई जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। विजयवाड़ा में आपात स्थितियों से निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं।


एक जैसे हैं मरीजों के लक्षण

अचानक फैले इस रहस्यमयी बीमारी को लेकर अधिकारी भी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हैं। उन्हें भी यह समझ में नहीं आ रही है कि आखिर किस वजह से यह बीमारी फैली है ।जाँच में लगे डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों के ब्लड, खाने और पानी के सैंपल फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। सभी मरीजों की सीटी स्कैन और एक्सरे रिपोर्ट नॉर्मल आई है।

new Disease spread among Corona
  हैरानी की बात यह है कि सभी मरीज अलग इलाकों के रहने वाले हैं। उनका आपस में कोई कॉन्टैक्ट नहीं है और हाल में वे किसी समारोह में शामिल भी नहीं हुए हैं। इसके बावजूद सभी में एक जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ज्यादातर मामले कोब्बारी थोटा, कोथापेटा, तोरपु वीधी और अरुंधति पेटा से सामने आए हैं। और अगर कोरोना वायरस की बात की जाये तो आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8.71 लाख हो गयी है

घबराने की जरूरत नहीं- डिप्टी सीएम

new Disease spread among Corona

प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री अला काली कृष्णा ने कहा कि हालात अब कंट्रोल में है। सभी तरह की मेडिकल सुविधाएं मरीजों को मुहैया कराई जा रही हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। मरीजों के लिए विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में 50 बेड रिजर्व रखे गए हैं। डॉक्टरों की टीम हर एक मरीज की जाँच कर रही है।