देश-दुनिया में इस समय कोरोना वायरस महामारी कहर ढा रही है। इस बीच आंध्र प्रदेश के एलुरु में फैली एक रहस्यमयी बीमारी फैलनी शुरू हो गई है। इस बीमारी ने लोगों के बीच दहशत फैला दी है। इस रहस्यमय बीमारी से पीड़ित होने वालों की कुल संख्या 292 तक पहुंच गई है। अब तक 186 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जबकि 164 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत की भी खबर सामने आई है
मिर्गी और बेहोशी जैसे हैं बिमारी के लक्षण
दुनिया अभी तक कोरोना वायरस से ही जूझ रही है और बेसब्री से वैक्सीन का इंतजार कर रही है। लेकिन आंध्र प्रदेश में फैली इस बीमारी से लोगों में दहशत का माहौल है।अलग अलग समाचार पत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के एलुरू कस्बे के कई इलाकों में अचानक मिर्गी और बेहोश होने जैसे लक्षण दिखे हैं।एलुरु के सरकारी अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. मोहन ने कहा कि इलाके में बीमार पड़ने वालों की संख्या बढ़ रही है। लोगों को मिर्गी या बेहोशी जैसे लक्षणों के बाद अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। डॉ. मोहन के मुताबिक बीमारी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मरीजों का लक्षणों के आधार पर इलाज किया जा रहा है। मरीजों की कोरोना जांच की गई जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। विजयवाड़ा में आपात स्थितियों से निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
Situation is under control at local govt hospitals in Eluru, West Godavari district, where patients were admitted with complaints of giddiness & epilepsy. All medical help has been provided to patients & everyone is safe: Andhra Pradesh Dy CM & Health Minister Alla Kali Krishna https://t.co/6Qi6KfbDmr
— ANI (@ANI) December 6, 2020
एक जैसे हैं मरीजों के लक्षण
अचानक फैले इस रहस्यमयी बीमारी को लेकर अधिकारी भी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हैं। उन्हें भी यह समझ में नहीं आ रही है कि आखिर किस वजह से यह बीमारी फैली है ।जाँच में लगे डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों के ब्लड, खाने और पानी के सैंपल फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। सभी मरीजों की सीटी स्कैन और एक्सरे रिपोर्ट नॉर्मल आई है।
हैरानी की बात यह है कि सभी मरीज अलग इलाकों के रहने वाले हैं। उनका आपस में कोई कॉन्टैक्ट नहीं है और हाल में वे किसी समारोह में शामिल भी नहीं हुए हैं। इसके बावजूद सभी में एक जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ज्यादातर मामले कोब्बारी थोटा, कोथापेटा, तोरपु वीधी और अरुंधति पेटा से सामने आए हैं। और अगर कोरोना वायरस की बात की जाये तो आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8.71 लाख हो गयी है।
घबराने की जरूरत नहीं- डिप्टी सीएम
प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री अला काली कृष्णा ने कहा कि हालात अब कंट्रोल में है। सभी तरह की मेडिकल सुविधाएं मरीजों को मुहैया कराई जा रही हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। मरीजों के लिए विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में 50 बेड रिजर्व रखे गए हैं। डॉक्टरों की टीम हर एक मरीज की जाँच कर रही है।