शपथ समारोह में जिन मंत्रियों ने शपथ ली थी अब उनके विभागों का आवंटन कर दिया गया है। दिल्ली में कल सोमवार 10 जून को पहली कैबिनेट बैठक हुई। नई सरकार में चार बड़े मंत्रालय में अमित शाह गृह मंत्री, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री और एस जयशंकर विदेश मंत्रालय को पहले जैसा ही रखा गया है। इन पदों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए रविवार 9 जून को शपथ ली थी। कल सोमवार 10 जून को पहली कैबिनेट बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 71 मंत्रिपरिषद को विभागों का आवंटन किया। नए केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक शाम को प्रधानमंत्री आवास पर हुई थी। नए मंत्रियों की सूची में 30 कैबिनेट मंत्री, पांच स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री है।
सरकार द्वारा जारी की गई सूची में सभी मंत्रियों के पद और विभाग जानने के लिए यहां क्लिक करें –https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2023817
बड़े मंत्रालय के मंत्री और विभाग
गृह मंत्री-अमित शाह
वित्त मंत्री – निर्मला सीतारमण
रक्षा मंत्री – राजनाथ सिंह
विदेश मंत्रालय – एस जयशंकर
केंद्रीय मंत्रिमंडल में नए मंत्री
शिवराज सिंह चौहान – कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय
जेपी नड्डा – स्वास्थ्य मंत्रालय
गठबंधन दलों में से मंत्री
जनता दल (सेक्युलर) के एचडी कुमारस्वामी – भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय,
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जीतन राम मांझी – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
जनता दल (यूनाइटेड) के ललन सिंह – पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
तेलुगु देशम पार्टी के राममोहन नायडू – नागरिक उड्डयन मंत्रालय
लोक जनशक्ति पार्टी – चिराग पासवान – खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke