खबर लहरिया ताजा खबरें हर साल वृक्षा रोपण करने की जरुरत क्यों?

हर साल वृक्षा रोपण करने की जरुरत क्यों?

बांदा जिला, यहां पर वृक्षारोपण कराया गया। डीएम ने इसके लिए कई कार्यक्रम किये। यूपी सरकार ने राज्य स्तर पर कुल 22 करोड पौधे लगाने का लक्ष्य देते हुए 9 अगस्त 2019 को वृक्षारोपण महाकुम्भ का नाम दिया। बांदा जिले के डीएम हीरालाल की अध्यक्षता में जिले भर में कुल 19 लाख 13 हज़ार 228 पौधे लगाने का लक्ष्य था लेकिन डीऐम के हिसाब से ज्यादा पौधे लगाए गये कई कार्यक्रम करके। डीएम के हिसाब से 44 हज़ार पौधे जिले के 29 इण्टरमीडिएट कालेजों में बांटे गये। 15 हज़ार पौधे कालिंजर किले की रोड़ पर लगाए गये। पौधे लगाना अच्छी बात है लेकिन उससे ज्यादा जिम्मेदारी है कि पौधों को जिन्दा कैसे रखा जा सके। हालांकि इसके आकड़े वन विभाग के पास नहीं हैं। वन विभाग के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा कोशिश होती है कि पौधे बच सके। तो वहीं पर कई गैर सरकारी संगठन भी पौधारोपण किया उनके जिन्दा और मरे पौधे के आँकड़े क्लीयर हैं। चित्रकूट जिले के भैयाराम ने भी बड़ी संख्या में पौधे लगाए और बचाए भी तो सरकारी विभाग क्यों नहीं। इतनी बड़ी संख्या में पौधे लगाकर एक रिकार्ड बनाया जा रहा है वाहवाही लूटी जा रही है। कमेंट बाजी की जा रही है। क्या इससे पौधों को बचा पाना सम्भव हो पाएगा। अगर सच में पर्यावरण की चिन्ता है तो ज्यादा से ज्यादा पौधे बचाए जाने का काम हो सकता है लेकिन अगर पौधे लग गये तो दोबारा मौका नहीं मिल सकेगा नाम कमाने और सरकारी धन को बंदरबांट करने का।