राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: इस दिवस के मौके पर जिला चित्रकूट ब्लाक मानिकपुर गांव रैपुरा बोडी पोखरी से आयोध्या जी के लाने राम पथ गवन सड़क का सर्वे हुआ है। लगभग हजारो किसान का खेत घर जा रहे है लोग बेघर हो रहे हैं। सड़क के दोनों तरफ से चौड़ाई एक सौ दस फुट जमीन नापी गई है।
वहाँ के लोगो का कहना है की हम किसान आदमी हैं खेती से घर खर्चा चलता है अनाज बेंचकर के बच्चो को पढाते लिखाते हैं हमारी जमीन और घर चला जायेगा तो हम दुबारा जमीन घर नही बना सकते हैं। जिस कीमत का हमारा घर बना है उतना कीमत का मुआवजा नहीं मिलेगा यदि हम लोगों को कीमत के अनुसार मुआवज़ा घर का नही मिलेगा तो हम लोग जमीन नही छोड़ेंगे।
राष्ट्रीय किसान दिवस: कर्ज तले दबे अन्नदाता दे रहे जान
इस पर्यटन दिवस में अभी लिखित मौखिक देंगे यदि ये सड़क बनना था तो लालापुर नहर बनता तो लोगो के घर न जाते हम लोग गरीब मजदूर हैं। एक बार किसी न किसी तरह घर बनवाये है अब इतना पैसा नही है की दूबारा घर बनवा सकू। इतनी चौड़ी सड़क बनवाने का सरकार ने निर्णय लिया है हम मजदूर आदमी परेशान हैं। हम लोगो का ये कहना है जितने कीमत का घर बना है उतना कीमत मुआवज़ा दिया जायेगा तो ठीक है नही तो हम लोग घर जमीन नही छोड़ेंगे।
हम लोगो को यह बोला गया है की अब आप लोग इस जमीन पर घर न बनवाये अभी नोटिस नही दी गई बस जमीन नापी गई है चित्रकूट जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री चन्द्रका उपाध्याय का कहना है की राम पथ गवन सड़क का अभी सर्वे हुआ है जो किसानो के घर जमीन जा रही है उनको मुआवज़ा दिया जायेगा। इसके बाद जमीन लिया जायेगा अभी तो सर्वे हो रहा है।