Nagfani: नागफनी को तो आप आसानी से कहीं भी ढूंढ सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये नागफनी आपको किसी भी तरह की दर्द और सूजन से राहत दिला सकती है। देसी नुस्खा के इस एपिसोड में हम आपको इस नागफनी से कैसे आप सिकाई कर सकते हैं, ये बताएँगे। तो चलिए हमारे साथ आप भी देखिए ये वीडियो।
ये भी देखें – चकोड़ा भाजी औषधीय गुणों का खजाना | देसी नुस्खा
यह भी जान लें कि नागफनी (nagfani tree) स्वाद में कड़वी, पचने पर मधुर और प्रकृति में बहुत गर्म होती है। नागफनी कफ को निकालती है, हृदय के लिए लाभकारी होती है, खून को साफ करती है, दर्द तथा जलन में आराम देती है और खून का बहना रोकती है। नागफनी खांसी, पेट के रोगों और जोड़ों की सूजन तथा दर्द में लाभ पहुंचाती है। इसके फूल (nagfani flower) कसैले होते हैं। इसका तना तासीर में ठंडा और स्वाद में कसैला होता है। तना हल्का विरेचक (Purgative), भूख बढ़ाने वाला और बुखार तथा विष को नष्ट करने वाला होता है।
ये भी देखें – कन्दरी/खरवा का घरेलू इलाज | देसी नुस्खा
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’