जहां बात आरोपी को पकड़ने और सर्वाइवर को न्याय मिले इस पर की जानी चाहिए, वहां भाजपा नेता मुकेश तन्वे युवती पर आत्मदाह का आरोप लगाते हुए आरोपी को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। वह कहते हैं,”हमारे कोतवाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक गांव की एक युवा लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया। चार दिन पहले, किसी ने उसकी गरिमा का उल्लंघन करने की कोशिश की थी, और मामला दर्ज किया गया और कार्रवाई की गई, आरोपी को जमानत दे दी गई। यह स्पष्ट नहीं है कि किस डर के कारण उसने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली।”
एमपी में सामने आये एक मामले दलित युवती के साथ यौन शोषण व जलाने के मामले में आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है। यह कोशिश बीजेपी नेता मुकेश तन्वे (BJP leader Mukesh Tanve) द्वारा की जा रही है, जहां वह आरोपी को निर्दोष और सर्वाइवर पर खुद को जलाने का आरोप लगा रहे हैं।
यह पूरा मामला एमपी के खंडवा (Khandwa) के पास एक गांव का है, जिसमें 19 वर्षीय दलित युवती को आरोपी के बेटे द्वारा जलाने का आरोप लगाया गया है, जिसने युवती के साथ यौन शोषण करने की कोशिश की थी। रिपोर्ट के अनुसार, युवती के शरीर का 27 प्रतिशत हिस्सा आग से जल गया है।
मकतूब मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घटना 11 अक्टूबर को हुई है।
नाम का कानून और गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक युवती ने 7 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने आरोप लगाया था कि जब वह खेत में अकेले काम कर रही थी तो गांव के 48 वर्षीय मांगीलाल ने उसके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मांगीलाल को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन अगले ही दिन 8 अक्टूबर को उसे बरी भी कर दिया गया। मतलब, एक तरह से खानापूर्ति वाला काम करके बस छोड़ दिया गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती के परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी की रिहाई होने के बाद उन्हें धमकी दी गई।
आरोपी के बेटे पर युवती को आग लगाने का आरोप
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार,11 अक्टूबर को मांगीलाल का बेटा अर्जुन कथित तौर पर युवती के घर गया। उस पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। वह किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब रही। इसके बाद परिवार वालों द्वारा युवती को अस्पताल लेकर जाया गया।
पहले युवती को जिला अस्पताल में लेकर जाया गया, इसके बाद उसे इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी पर लगाई गई ये धारा
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी अर्जुन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 के तहत हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।
खंडवा के पुलिस अधीक्षक, मनोज कुमार राय ने मामले को लेकर कहा, “आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है। हम गहन जांच कर रहे हैं, और महिला का बयान महत्वपूर्ण होगा।”
‘महिला ने खुद लगाई आग’ – भाजपा नेता
जहां बात आरोपी को पकड़ने और सर्वाइवर को न्याय मिले इस पर की जानी चाहिए, वहां भाजपा नेता मुकेश तन्वे युवती पर आत्मदाह का आरोप लगाते हुए आरोपी को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। वह कहते हैं,”हमारे कोतवाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक गांव की एक युवा लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया। चार दिन पहले, किसी ने उसकी गरिमा का उल्लंघन करने की कोशिश की थी, और मामला दर्ज किया गया और कार्रवाई की गई, आरोपी को जमानत दे दी गई। यह स्पष्ट नहीं है कि किस डर के कारण उसने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली।”
यह बयान है भाजपा के नेता का, उस पार्टी के नेता को जो खुद को महिलाओं का मसीहा कहती है। हालांकि,मामला सिर्फ आरोपी के बेटे पर चलाया जा रहा है जिस पर युवती को जलाने का आरोप है। इसमें यह नहीं बताया गया कि यौन शोषण का आरोप होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किस बिनाह पर छोड़ा। मामले में अभी फिलहाल क्या चल रहा है,इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’