एमपी के हरदा के पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के मामले में मालिक राजेश अग्रवाल और जनरल मैनेजर समेत तीन लोगों को को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
मध्य प्रदेश के हरदा के पटाखा फैक्टरी में आग लगने से अभी तक 11 लोगों की मौत व 200 लोगों के घायल होने की खबर है। मंगलवार, 6 फरवरी को हुई घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
#WATCH | Morning visuals of the firecracker factory in Harda, Madhya Pradesh where a massive explosion took place yesterday affecting the nearby houses.
11 people have died in the incident so far. pic.twitter.com/GXZ7FLmrOb
— ANI (@ANI) February 7, 2024
वहीं बड़े स्तर पर हुए धमाके को देखते हुए एम्स भोपाल में घायल लोगों के इलाज के लिए तैयारी की गई है।
VIDEO | Visuals from AIIMS Bhopal, where preparations have been made for the treatment of those injured in the explosion at a firecracker factory in Harda. pic.twitter.com/v965N4zPAf
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2024
घायलों-मृतकों को मिलेगी मदद
एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर कहा कि, “घायलों के उपचार में कोई कमी न रहे और मृतकों एवं घायलों के परिजनों को सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से हरदा हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रूपए, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रूपए और साधारण रूप से घायलों को 50 हजार रूपए की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।”
पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रूपये व घायलों को 50 हज़ार रूपये देने की घोषणा की है। कहा कि स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।
फैक्ट्री मालिक को किया गिरफ्तार
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल और जनरल मैनेजर समेत तीन लोगों को को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
मध्य प्रदेश सरकार ने घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया है ताकि घटना के कारण का पता लगाया जा सके व कौन-से अधिकारी इसके लिए जवाबदेह हैं।
बता दें, पटाखा फैक्ट्री हरदा के बैरागढ़ गांव के मगरधा रोड पर स्थित है। रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका इतना तेज़ था कि उसका असर 15 किलोमीटर के दायरे तक में महसूस किया गया।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’