एमपी विधानसभा चुनाव 2023: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इसे ध्यान में रखकर सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी पूरी तरह सक्रिय है और पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं। आम जनता भी काफी आक्रोश में नज़र आ रही हैं। भले ही अभी प्रचार-प्रसार उतना जोरों से ना शुरू हुआ हो लेकिन जनता जवाब देने के लिए नज़र बनाए बैठी हुई है क्योंकि इस सरकार में उसको किस तरह का माहौल देखने को मिला वह अच्छे से जान चुकी है।
ये भी देखें – ‘कुशवाहा के अलावा कोई और जाति रहेगी तो हो जाएगी उसकी मौत’- लोग
एक 70 साल की बुजुर्ग महिला बताती है, 15 से साल इस सरकार को देख रहे हैं। मोदी सरकार में उनको दुःख के अलावा कुछ नहीं मिला। चाहें वह नोटबंदी के कारण लाइन में लगना रहा हो या कोविड काल में लोगों की स्थिति रही हो। अचानक से साधन बंद कर देना, लोग लंबी-लंबी दूरी से पैदल चलकर आए, लोगों के पैर सूज गए। कई लोगों की तो मौतें हो गई। उन परिवारों से पूछे जिनके घर ने अपनों को खोया है। क्या स्थिति हुई है। इसलिए अब बदलाव चाहते हैं। इनके 5 किलो राशन से लोगों का पेट नहीं भरेगा। ये राशन तो पहले भी मिलता था और इससे ज़्यादा मिलता था क्योंकि उसमें चीनी और मिट्टी का तेल भी जुड़ा था।