मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने घोषणा की है कि ‘राष्ट्रिय सिनेमा दिवस’ का कार्यक्रम देश के लगभग 4 हज़ार स्क्रीनों पर होगा।
16 सितंबर को भारत के किसी भी सिनेमा घरों में बड़े पर्दे पर मूवी देखने की कीमत सिर्फ 75 रूपये होगी। इसका संबंध 16 सितंबर 2022 को मनाये जाने वाले ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ से जुड़ा हुआ है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने घोषणा की है कि ‘राष्ट्रिय सिनेमा दिवस’ का कार्यक्रम देश के लगभग 4 हज़ार स्क्रीनों पर होगा। यह भी जाने लें कि टिकट की 75 रूपये कीमत सिर्फ कुछ ही सिनेमा घरों में होगी।
बता दें, इस दिन का आयोजन सभी फिल्म देखने वालों को ‘थैंक्यू/ धन्यवाद’ देने के लिए किया जा रहा है।
एमएआई (MAI) ने अपने एक बयान में कहा कि राष्ट्रिय सिनेमा दिवस सभी उम्र के दर्शकों को खुशी से फिल्म देखने के लिए सबको एक साथ लेकर आएगा। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस फिर से सिनेमा घरों के खुलने को लेकर जश्न मना रहा है और इसके लिए उन सभी सिनेमा प्रेमियों को थैंक्यू है जिनकी वजह से ऐसा हो पाया।
Cinemas come together to celebrate ‘National Cinema Day’ on 16th Sep, to offer movies for just Rs.75. #NationalCinemaDay2022 #16thSep
— Multiplex Association Of India (@MAofIndia) September 2, 2022
ये भी देखें – ललितपुर : एक सैर हो जाये ऐतिहासिक सुम्मेरा तालाब की
16 सितंबर को इन सिनेमा घरों में मिलेगी छूट
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के इस फैसले के बाद फिल्म प्रेमी देश के किसी भी सिनेमा हॉल में जाकर कोई भी मूवी देख सकते हैं। यह फैसला पीवीआर(PVR), आइनॉक्स (INOX), सिनेपोलिस, कार्नीवाल, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, M2K, वेव सिनेमाज, डिलाइट समेत अन्य फिल्म थिएटर्स पर भी लागू है।
National Cinema Day will be held at more than 4000 participating screens and will include cinema screens of PVR, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL, MIRAJ, CITYPRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE and many others. pic.twitter.com/nVpM5neXd1
— Multiplex Association Of India (@MAofIndia) September 2, 2022
यह घोषणा संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा 3 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने के ठीक एक दिन बाद की गयी थी। इस दिन एक मूवी टिकट की कीमत 3 डॉलर थी जो सामन्य दिनों में 7 डॉलर होती है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ले सकतें हैं चार्ज
बता दें, वहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स किसी भी तरह का शुल्क या अन्य करों को चार्ज करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है। यानी एमएआई (MAI) का फैसला सिनेमा घरों तक सिमित है।
जाने लें, 9 सितंबर को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म “ब्रह्मास्त्र” व 10 सितंबर को अक्षय कुमार की कॉमेडी-ड्रामा मूवी ‘OMG 2’ रिलीज़ होगी। लोग यह नई रिलीज़ हुई फ़िल्में भी शुक्रवार 16 सितंबर को अपने दोस्तों के साथ जाकर देख सकते हैं।
ये भी देखें – चाहिए 36 गुणों वाली पत्नी, भले खुद के पास एक गुण न हों! बोलेंगे बुलवाएंगे हंस के सब कह जायेंगे
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’