जिला वाराणसी| सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मां बेटी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया|
चिरईगांव गांव ब्लाक के बर्थराकला का रहने वाला राजेश अपनी पत्नी मीरा व पुत्री ज्योति के साथ बाइक से 23 मार्च 2020 को पतेरवां गांव से वापस आ रहा था| तभी आते समय रिंगरोड पर किसी अज्ञात वाहन के धक्के से एक्सीडेंट हो गया जिससे राजेश की पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई| जिन्हे दीनदयाल उपाध्याय हास्पिटल रेफर किया गया है|
दो राहगीरों ने मदत की और मौके पर अस्पताल ले गये| राहगिर के जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर की है| जब राजेश की पत्नी मीरा 38 वर्ष व पुत्री ज्योति 9 वर्ष गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़प रही थी। रिंगरोड से गुजर रहे गिलट बाजार रहने वाले गुरु प्रसाद यादव, रामप्रसाद यादव ने अपने चार पहिया गाड़ी से मां बेटी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव पहुचाया जहाँ डाक्टरों ने इलाज करना शुरु किया ! जिसमे बताया जा रहा है की माँ की हालत काफी सीरियस है|
राहगीरों का कहना था की ये बहुत समय से सडक पर छटपटा रहे थे बाकी लोग फोटो वीडियो बनाने में व्यस्त थे हम मदद के लिए आगे आये और डाक्टर से इलाज कराने ले गये तभी डॉ अमित कुमार और संतोष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय हास्पिटल को रेफर कर दिया पती का रो-रो कर बुरा हाल है|
घायल महिला के पति का कहना है की हम मजदूरी का काम करते हैं| बडी बेटी की डिलेवरी हुई थी तो अपनी बेटी के घर मिलने गये थे तो वहां से वापस आ रहे थे| तभी रास्ते म ऐसी घटना हो गई| हमने सोचा नही था की ऐसा हो जायेगा, लेकिन आज के समय में सड़क दुर्घटना में कोई आगे नही आता है मदत करने के लिए सब डरते है लेकिन ऐसा नही करना चाहिए हम लोग तड़प रहे थे दो लोगों ने हमारी मदद की मौके पर अस्पताल पहुंचाया था| अब इलाज चल रहा है घर के सभी लोग परेशान है मेरी पत्नी और बेटी को काफी चोट आया है|
क्या लोगो का फर्ज नही होता की सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुचाया जाये ?