टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत नयागांव के लोगों का आरोप है की, लगभग 5 महीने से नही हुई है, सफाई ना होने के कारण हम लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है l इस गंदगी के कारण यहां पर मच्छर पनप रहा है, तो मलेरिया भी उत्पन्न हो रहे है और बच्चे भी बीमार हो रहे हैं और कई प्रकार की बीमारियों का डर बना रहता है |
पूरे गांव में ही इसी तरह से नालिया गंदगी से लबालब भरी हुई है, उसी गंदगी में से हम लोग निकलते हैं और चौराहा पर तो और सबसे ज्यादा गंदगी है ग्रामीणों का कहना है की अगर यहां से बाहर का कोई लोग आता है तो उनको भी काफी परेशानियां होती हैं बैठने में, इसको लेकर के कई बार सफाई कर्मी से भी बात किया है, लेकिन उनका कहना है सफाई कर्मी कहते हैं कि हमारी 8 माह के वेतन नहीं मिली है इसलिए हम सफाई नहीं करेंगे l इस मामले में सफाई कर्मी राधा का कहना है की, 2019 में माह सितंबर से लेकर 2020 के अप्रैल तक की हमें वेतन नहीं मिली है |
और हमने कई बार बोला है कि हमारा वेतन डाल दीजिए तो सिर्फ अप्रैल से लेकर जुलाई तक का पैसा डाला है 4 माह का पैसा मिला है, इसलिए हम सफाई नहीं करते है l सरपंच आराधना राय का पति गोपाल राय, ग्राम पंचायत नयागांव से इनका कहना है की, सफाईकर्मी काम नही करती है ट=इस वजह से वेतन नही दिया गया है जल्द से जल्द कोई दूसरा सफाईकर्मी को रखा जायेगा |