खबर लहरिया कोरोना वायरस गर्मी से बचने के लिए लॉकडाउन में बनाया मिनी कूलर

गर्मी से बचने के लिए लॉकडाउन में बनाया मिनी कूलर

गर्मी से बचने के लिए लॉकडाउन में बनाया मिनी कूलर :जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा जैतपुर मोहल्ला डेवरी पूरा जहां के रहने वाला कक्षा 9 के पढ़ने वाला छात्र गोलू अपने जिले का नाम रोशन किया है गोलू का पिता ने बताया है कि 1 दिन गोलू बाहर टहल रहा था जिससे कि गोलू का चाचा उसको थप्पड़ मार कर बोला था कि घर में बैठो क्योंकि लव काम चल रहा था उसी समय से गोलू ने भंडरिया में गया कहां का बार देखा था वहां हमें भी पता नहीं था कि क्या मना रहा है दिल में बनाकर निकला है और कह रहा था कि हवा ले लो मैंने कूलर बनाया है तो हमने उस से पूछा कैसे बनाया है उन्हें बनाने की विधि बताएं गोलू का कहना है कि मेरा अगर चाचा मुझे माता नहीं तो शायद है ना कूलर बनाने का सोच भी नहीं पाता क्लास शाम के चलते हैं मैंने सोचा कि ऐसा काम क्यों ना करूं तो गरीब लोग खरीद के हवा नहीं ले सकते हैं वह छोटा सा मिनी कूलर बनाकर हवा ले सकें मैंने तीन से चार दिन बनाया है कूलर जिससे मेरे घर का किसी तरह का सपोर्ट नहीं मिला था जो मेरे पापा थे वह भी मना करते थे ठीक है और डेड सो रुपए लागत लगी है कूलर में मुझे खाने को पैसा देते थे कि कुछ चीज खा लेना वही पहचान मैं चीज नहीं खाता था उसी का सामान खरीद के लाया कूलर बनाकर तैयार कर दिया जिससे अब इस कूलर में काफी लगाना ही होती हैं कहते हैं कि इसको लड़के मुझे हवा लेना है मैं कहता हूं कि मैंने तो कूलर बनाया है मुझे ही हाल है अपने 1 1 कूलर बना कर दूंगा घर वालोको जिससे वह भी खुश रहें मेरे एक दोस्त का कूलर बनाने में पूरा सपोर्ट रहा क्योंकि इसी से मैं फोन से संपर्क करता था पर ऐसा