खबर लहरिया चित्रकूट लॉकडाउन में स्कूलों की फीस माफ होने के बाद भी चित्रकूट के इस स्कूल ली जा रही फीस

लॉकडाउन में स्कूलों की फीस माफ होने के बाद भी चित्रकूट के इस स्कूल ली जा रही फीस

लॉकडाउन में स्कूलों की फीस माफ होने के बाद भी चित्रकूट के इस स्कूल ली जा रही फीस जिला चित्रकूट कस्बा कर्वी मे सेठ मूलचंद्र पबलिक स्कूल है यहां के मास्टर घर घर फीस की रसीद पहूंचा रहे हैं
अभिभावकों का कहना है सरकार ने अपरैल मई जून की फीस अभिभावकों से न वसूले जाने के आदेश दिए थे करोना वाइरस के लाँकडाऊन के कारण स्कूल बंद हैं ऐसे मे सख्त शाशन आदेश हुए थे कोई भी स्कूल बच्चों की फीस वाहन खर्च नहीं वसूलेगा
इसके बाद भी अशोक गुप्ता लोगों के घरो मे स्कूल फीस वाहन खर्च जोडकर भीस मां रहा है
लोगों ने बताया लाँकडाऊन है हमारे रोजगार बंद हैं हम किसी तरह घर चला रहे हैं फीस देने मे असमर्थ हैं और फीस की रसीद देखकर हमारी टेंशन बढ गई है